सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
31 मई, 2024 को गाड़ी संख्या 12471 बांद्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी ट्रेन जब अनास मेघनगर के मध्य चल रही थी तभी अप ट्रेेक से जा रही गुड्स ट्रैन के ट्रेन मैनेजर ने देखा कि
ट्रेन के पीछे से पांचवीं कोच जो एस-6 था में एक्सल जाम है। इसकी सूचना सर्वोदय एक्सप्रेस के ट्रेन मैनेजर को दी गई। जानकारी मिलते ही ट्रेन मैनेजर द्वारा ट्रैन को रुकवाकर संबंधित कोच की बोगी को इसोलेट किया गया तथा इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।


