सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला में डॉग बाइट (कुत्ते के काटने) के कैसे कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे डॉग बाइट के केस से आम नागरिक परेशान हो रहे हैं वहीं दहशत का माहौल बनता जा रहा है।
ताजा मामला थांदला के वार्ड क्रमांक 13 का है। जिसमें रविवार की रात एक आवारा श्वान ने 4 वर्षीय मासूम बच्चे को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना से नाराज नागरिकों ने सोमवार की सुबह श्वान को पीट-पीटकर मार दिया। जिसका पंचनामा नगर परिषद द्वारा बनाया गया है। सूत्र बताते हो कि नगर परिषद को घटना की सूचना रात में ही मिल चुकी थी। लेकिन आवारा कुत्ते को पकड़ा नहीं गया। क्योंकि पूर्व में हुए डॉग बाइट के केस, तत्कालीन सीएमओ के निलंबन और विभिन्न जांच के घेरों से अपने आप को बचाने के लिए और तथाकथिक डर के चलते नगर परिषद ने इस मामले पर दूरी ही बनाए रखी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 के रहवासी रेहान पिता रिजवान खान (उम्र 4 वर्ष) घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान आवारा श्वान ने उसे पर हमला कर दिया। श्वान ने मासूम को अलग-अलग पांच से अधिक जगहों पर जख्मी कर दिया। जिसके बाद उपचार हेतु पीड़ित परिवार बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। यहां परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौजूद स्टाफ द्वारा उपचार देने में देरी भी की गई। काफी देर बाद मासूम का प्राथमिक उपचार किया गया।

इधर सोमवार सुबह जैसे ही नागरिकों को इसकी सूचना लगी उन्होंने आवारा श्वान को पकड़ कर लाठियां से पीट कर मार दिया। घटना की जानकारी नगर परिषद को जैसे ही लगी नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पंचनामा बनाया है। फिलहाल श्वान का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
बता दे की थांदला में आवारा शाम के मामलों को लेकर कुछ दिनों पहले ही बड़ा बवाल मच गया था। मामले में एक महिला पार्षद पर ऐसे ही एक आवारा श्वान मारने के आदेश देने के आरोप लगे थे। मामले में जबरदस्त तुल पकड़ा था। मामले की गाज सबसे पहले सफाईकर्मियों और उसके बाद सीएमओ के निलंबन तक गिरती रही। जिसके बाद अब मामला धीरे-धीरे ठंडा बस्ते में जा रहा है।



