सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला-मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन ब्लॉक शाखा थांदला व मेघनगर के पंचायत सचिवों ने स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में बैठक कर आठ सूत्रीय मांगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भुरिया को सौपकर मांगो को निराकरण आग्रह किया।
ज्ञापन की प्रमुख मांगे-
पंचायत ग्रामीण विकास विभाग में संविलियन, सातवाँ वेतनमान, पदोन्नति, अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू करना, अनुकंपा नियुक्ति शिथिल करने रोस्टर प्रणाली के नियमों में संशोधन, मृत्यु होने पर अनुग्रह सहायता राशि 10 लाख तक चिकित्सा सहायता तथा सेवानिवृत्त होने पर ग्रेज्युटी के रूप में 05 लाख प्रदाय करने इत्यादि प्रमुख मांगे थी।
इस अवसर पर सचिव संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीसिंह नायक, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह मुणिया जिला प्रवक्ता सन्तोष माली जिला महामंत्री श्री प्रदीप नायक ब्लॉक अध्यक्षद्वय भावजी डामोर, थांदला तकेसिंह नायक मेघनगर जयंतीलाल मकवाना, भीमसिंह मुणिया सुमानसिंह मुणिया, कमलेश चौहान, मांगू खराड़ी भरत सोनार्थी, गौतम गरवाल अजय भाबर धर्मेन्द्र भरिया सुरेश पटेल समेत दोनों ब्लॉकों के बड़ी संख्या में सचिव उपस्थित थे।


