बामनिया। मालव केसरी प्रसिद्ध वक्ता श्री सौभाग्यमल जी म.सा के सुशिष्य श्रमणसंघ प्रवर्तक पूज्य श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय का 63वां जन्मोत्सव 28 नवंबर मंगलवार को सम्पूर्ण म.प्र.प्रदेश सहित गुजरात,महाराष्ट्र,राजस्थान आदि विभिन्न प्रांत में जप-तप-त्याग, जीवदया आदि विभिन्न धर्म आराधना के साथ मनाया जाएगा। जन्मदिन का मुख्य समारोह पुज्यपाद प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनि जी म.सा निर्भय के सानिध्य मे खाचरोद स्थानकवासी श्री संघ खाचरोद द्वारा मनाया जायेगा। प्रतिदिन जाप आदि विभिन्न आयोजन श्री संघ के द्वारा आयोजित किए जायेगे। वरिष्ठ श्रावक भंवरलाल बाफना ने बताया कि जन्मोत्सव दिवस के मुख्य समारोह 28 नवम्बर मंगलवार को खाचरोद मे प्रातः गुरु गुणानुवाद सभा का आयोजन जायेगा, जिसमे देशभर से आये हुए प्रमुख अतिथि प्रवर्तक श्री की गौरव गाथा का बखान करते हुए अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेगे, समारोह के मुख्य दिवस पर प्रातः गुणानुवाद सभा,उपाधि अलंकरण सम्मान एवं श्री संघ के स्वामीवात्सल्यगुणानुवाद सभा,उपाधि अलंकरण सम्मान एवं श्री संघ के स्वामीवात्सल्य के आयोजन सहित जीवदया आदि के अनेक कार्यक्रम होगे। इस अवसर पर देशभर के विभिन्न प्रांतो से हजारों गुरु भक्त खाचरोद पहुंचेगे।
28 नवंबर को मनाया जाएगा प्रकाशमुनिजी का जन्मोत्सव
-गुणानुवाद सभा, उपाधि अलंकरण सम्मान व स्वामीवात्सल्य का होगा आयोजन


