सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। काकनवानी थाना अंतर्गत गांव देवका में असामाजिक तत्वों द्वारा हनुमानजी की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर गांववासियों ने काकनवानी थाने की हरीनगर चौकी में एक आवेदन दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम देवका में बने अति प्राचीन हनुमानजी के मंदिर की प्रतिमा शुक्रवार की रात में असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना से नाराज हिंदू युवा जनजाति संगठन ने शुक्रवार को हरीनगर चौकी में पहुंचकर मामले की जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो सर्व हिंदू समाज विशाल स्तर पर आंदोलन करेगा।
नाराज ग्रामीणों ने एक ज्ञापन एसडीओपी रवींद्र राठी को मंदिर परिसर में भी सौंपा।


