सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
शनिवार की देर शाम थांदला के समीप (उदयगढ़) थांदला रोड में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार थांदला रोड निवासी किशन अंद्रु वसुनिया और उनके साथ बाइक पर सवार राहुल डोडियार, विजेश खड़िया निवासी थांदला रोड अपने घर पहुंच रहे थे। तभी एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। गंभीर घायलों को थांदला के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहा चिकित्सकों ने किशन अंद्रू वसुनिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
खबर अपडेट हो रही है।


