सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सिविल अस्पताल के सहयोग से जवाहर नवोदय विद्यालय थान्दला के छात्र छात्राओं का प्रतिमाह स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
इसी तारतम्य मे माह सितंबर 23 को राजू नायक (नेत्र चिकित्सा सहायक सिविल हॉस्पिटल थान्दला) द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमे 78 बच्चों मे दृष्टि दोष पाया गया। वही 58 छात्र छात्राओं बीएमओ डाॅ बीएएस डावर के मुख्य आतिथ्य मे संस्था की प्राचार्य भावना शैलके व स्टाफ नर्स टिंटो जोसेफ एवं स्टाफ की उपस्थिति में निशुल्क चश्में वितरित किये गए।
डॉ बी एस डावर द्वारा छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के बारे में सजग रहने तथा नियमित रूप से चश्मा लगाने हेतु समझाइश दी गई।
स्वास्थ्य परीक्षण एव निःशुल्क चश्में वितरण पर संस्था प्राचार्या भावना शैलके द्वारा स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया।


