सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शुक्रवार की देर शाम थांदला के समीप ग्राम बोयड़ी में दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें 4 लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक क्रमांक एमपी 45 एमएन 1530 से विजय पिता भातु निनामा निवासी सजेली और इलियास दिलीप निनामा निवासी सजेली, खवासा से आ रहे थे।
वही ग्राम इटावा के सबीला खीमचंद और मनु वसुनिया बाइक क्रमांक एमपी 45 एमबी 8446 से खवासा की ओर जा रहे थे। थांदला से 8 किलोमीटर दूर ग्राम बोयडी के मोड़ पर दोनों बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक रोहित मुजाल्दे द्वारा किया जा रहा है



