जी टीवी पर आज सायं से नजर आयेंगे अंचल के चंदन
(थांदला ) आज (21 नवम्बर) सायं 07बजे से जी टीवी पर प्रतिदिन प्रसारित होने वाले धारावाहिक ” एक कुड़ी पंजाब दी” में अंचल के चंदन अरोरा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे lधारावाहिक के निर्माता डोम एंटरटेनमेंट निर्देशक अमनदीप सिंह है l कहानी पंजाब की एक लड़की पर आधारित है ,जिसमें चंदन एक अहम किरदार की भूमिका निभा रहे है जिसका नाम कुलदीप अटवाल है l
चंदन लंबे समय से प्रोडक्शन हाउस में कार्य कर रहे है। अनेक एड फिल्म में भूमिका अदा कर चुके है l अंचल के पत्रकार स्व०कुंदन अरोरा एवं शिक्षिका मंजू अरोरा के पुत्र हैं l अपनी स्कूली शिक्षा अंचल में ही करने के बाद अभिनय में ही उच्च शिक्षा के लिए राजस्थान दिल्ली एवं मुंबई में कार्यरत रहे है l



