झाबुआ हिट @ डेस्क

झाबुआ। प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुई कथित कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर नेहा मीना और सीएचएमओ डॉ. बघेल के निर्देशन में औषधि निरीक्षक गीतम पाटोदिया द्वारा जिले में लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कोल्ड्रिफ और नेस्ट्रो डिएस की खरीदी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। प्रतिबंध लगाए जाने के बाद प्रशासन द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर संबंधित अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। श्री राम फार्मा झाबुआ, नव ज्योति मेडिकल स्टोर ,नवल श्री मनीष मेडिकल एवं अणु ज्योति मेडिकल एजेंसी थांदला का भी निरीक्षण किया गया। मेडिकल संचालकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी और नियमों की जानकारी दी जा रही है।
बता दे की छिंदवाड़ा जिले में कथित कफ सिरप पीने के बाद बच्चों में किडनी संक्रमण तेजी से फैला था और 16 बच्चों की मौत हो गई थी।
औषधि निरीक्षक गीतम पाटोदिया द्वारा बताया गया है कि जिले में अभी तक कहीं भी निरीक्षण के दौरान उक्त सिरप नहीं मिला है आने वाले दिनों में भी रोचक निरीक्षण जारी रहेंगे।


