सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
पहल स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल,बिस्किट, विकलांग, असहाय, मूक बधिर आदि को ठंड से बचने हेतु शॉल, ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों को फल वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि पहल स्वास्थ्य संगठन की स्थापना वर्ष 2022 में हुई थी। बहुत ही कम समय में उक्त संगठन ने सेवा, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।
गुरुवार 26 अक्टूबर को स्थापना दिवस के एक वर्ष पूर्ण होने पर संगठन के पदाधिकारी द्वारा थांदला के शासकीय अस्पताल में मरीजों को फल बिस्किट प्रदान किए गए वहीं मूकबधिर, जरूरतमंद नागरिकों को कंबल वितरित किए गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों को फल बिस्किट प्रदान किए गए। ओर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाई गई।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मुकेश भुरिया, ब्लॉक प्रभारी- उमेश डोडियार(थांदला), मुकेश मोरी (पेटलावद), पुनीत शुक्ला (पेटलावद), मेसर गूडिया(रामा),रेखा हटीला(झाबुआ),राजू हटीला (राणापुर),रवीना परमार (मेघनगर)श्याम ओहारी (जिला मैनेजमेंट) हर्षत पांचाल (कार्यालय सहायक थांदला) 6-वालिंटियर-प्रवीण यादव,प्रियंका कोचरा,सोनल मैडा,भूरी मैडा,राजू पाल* के टीम के साथ उपस्थित थे।


