सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गुरुवार की शाम को थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की गई। अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पुलिस शिकायत बोर्ड की सदस्य माया सचिन सोलंकी, तहसीलदार अनिल बघेल, एसडीओपी रविंद्र राठी थाना प्रभारी कैलाश चौहान उपस्थित थे।
बैठक में आगामी त्योहारों ईद, गुरुपूर्णिमा आदि को शांतिपूर्वक मनाने, नगर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त करने, अतिक्रमण और अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य भूमिका आशीष सोनी ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और मीडियाकर्मी भी उपस्थित रहे।


