सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला । न्यू हिमालय एजुकेशनल एकेडमी के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी नवोदय स्कूल में चयन करवा कर अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। इस वर्ष विद्यार्थी लक्ष्य खतेडिया और युक्ति परमार ने नवोदय विद्यालय परीक्षा पास कर संस्था का नाम रोशन कर दिया।
उल्लेखनीय है कि विद्यालय से विगत 5 वर्षों से विद्यर्थियों का चयन संस्था से होता रहा है। वहीं संस्था पर्यावरण, सामाजिक, स्वच्छता, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय आदि विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों को अग्रणी रख उनका समग्र विकास कर रही है।
डायरेक्टर बुरहान कल्याणपुरा वाला ने खुशी व्यक्त करते हुए विद्यर्थियों की मेहनत और सफलता पर विद्यार्थियों अभिभावकों स्कूल स्टॉफ को बधाइयां दी।
प्रिंसिपल सोहेल अहमद ने कहा हौसला कभी कम नहीं रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना कर इसी तरह आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। संस्था के स्टाफ ने भी बच्चों की कड़ी मेहनत और कामयाबी पर बहुत प्रशंसा व्यक्त की और उज्जवल भविष्य की कामना की।


