सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जामा मस्जिद के पेश इमाम इस्माइल कादरी सपत्नीक उमरा के लिए बुधवार को रवाना हुए। उनके साथ समाज के वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद ताहिर खान भी उक्त यात्रा पर रहेंगे। उनके मुकद्दस सफर पर जाने पर मुस्लिमजनों में खुशी की लहर है। इसके पूर्व मंगलवार की देर शाम को जामा मस्जिद पर इमाम इस्माइल कादरी, मोहम्मद ताहिर खान का समाजजनों द्वारा इस्तकबाल (स्वागत) किया गया।
इस्लाम धर्म के पवित्र तीर्थ यात्रा के लिए उक्त धर्मावलंबी मक्का मदीना के लिए ट्रेन से मुंबई रवाना हुए। उमराह के लिए जा रहे मौलाना इस्माइल कादरी व उनकी बीबी एवं मोहम्मद ताहिर खान को मुस्लिम सदर हसमतूउल्ला खान हाजी, अब्दुल हक शेख़, सलीम वकील, पार्षद फरजमान पठान, रियाज़ मोहम्मद, नासिर खान, हाज़ी शाहिद निजामी, हाजी शहजाद पठान, रिजवान बाबा, शेरदिल लाला, आरिफ उर्फ गुड्डू ट्रेलर, शमशेर लाला साजिद शेख, वसीम लाला, पत्रकार कादर शेख, इमरान खान, शाहिद खान, जमील खान आदि समाजजनों ने फुलमाला पहनाकर मुबारकबाद दी। साथ ही मक्का, मदीने में भारत देश के लिए अमन और खुशहाली की दुआ करने की अपील की।


