सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला – जैन सोश्यल ग्रुप की साधारण सभा स्थानीय भन्साली टाउन शिप पर आयोजित की गई।सभा का प्रारम्भ नवकार मंत्र के जाप से किया गया।सभा की अध्यक्षता ग्रुप के अध्यक्ष महावीर गादिया ने की । ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त श्रीमाल एवं पूर्वाध्यक्ष ललित कांकरिया ने बताया कि सभा मे बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक दंपतियों ने भाग लिया ।वही ग्रुप के अध्यक्ष महावीर गादिया एवं अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल पूर्ण होने पर नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें सर्वानुमति से इंदु कमलेश कुवाड को अध्यक्ष मनोनीत किया गया ,वह इसके पूर्व उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे थे ।वही सचिव पद पर अभिषेक मेहता को जो कि अभी तक कोषाध्यक्ष पद का निर्वाह कर रहे थे तथा अक्षय जैन (झांसी वाले) जो कि पूर्व में सहसचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे,उन्हें कोषाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई ।नव मनोनीत अध्यक्ष इंदु कमलेश कुवाड एवं अभिषेक मेहता सचिव ने बताया कि शेष पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही किया जायेगा। निवर्तमान अध्यक्ष महावीर गादिया ने अपने उदबोधन में कहा कि मुझे आप सब ने मिलकर ग्रुप का अध्यक्ष बनाया था और आप सभी के सहयोग से जितना हो पाया ग्रुप की गतिविधियां संचालित की है,कई कार्यक्रम आयोजित किये है । आप सभी से मिले सहयोग के लिये आप सभी का आभार व्यक्त करता हु ,साथ ही नव मनोनीत पदाधिकारियों का भी आप इसी प्रकार सहयोग करते रहे । सभी सदस्यों ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी।इसी अवसर पर ग्रुप के निवर्तमान अध्यक्ष महावीर गादिया एवं सचिव अमित शाहजी को उनके उल्लेखनीय कार्यकाल के लिये संस्थापक अध्यक्ष हेमंत श्रीमाल ,पूर्वाध्यक्ष ललित कांकरिया एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया । नव मनोनीत अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि आप सभी के मागदर्शन से ग्रुप के आगामी कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करेंगे ।हम ग्रुप को नयी ऊचाइयों पर ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे ,पर कार्य आप सभी सदस्यों के सहयोग से ही सम्भव हो पायेगा।


