बामनिया@Jhabua Hit
पेटलावद रोड स्थित प्रसिद्ध श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर रविवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर सुबह 11 बजे श्री सच्चियाय माताजी और सोनाणा खेतलाजी भेरूजी को छप्पन भोग लगाया गया। इस दौरान माताजी का आलौकिक श्रृंगार किया गया। जिसके बाद माताजी व खेतलाजी की 108 दीपक से महाआरती की गई।
इस दौरान मंदिर माताजी-खेतलाजी के जयकारों से गूंज उठा। छप्पन भोग का लाभ वैभवकुमार हिमांककुमार गादिया परिवार (रतलाम) ने लिया। सभी लाभार्थी परिवार का ट्रस्ट द्वारा बहुमान किया गया। इस दौरान गोपाल शर्मा एडं पार्टी रतलाम द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। समस्त कार्यक्रम सोनाणा तीर्थ के गादीपति विवेक लुणावत के देखरेख में संपन्न् हुए। इस अवसर पर नगर सहित बाहर से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु उपस्थित थे।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर रविवार शाम को मां अंबिका मंदिर पर नवयुवक नवदुर्गा महोत्सव समिति के तत्वाधान में कन्याभोज का आयोजन किया किया गया। जिसमें कन्याओ में प्रसादी ग्रहण की।


