सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सकल जैन समाज द्वारा 2563वीं महावीर जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का नेतृत्व श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज, दिगंबर जैन समाज और तेरापंथ समाज के पदाधिकारी कर रहे थे। वही महावीर जयंती पर्व पर जैन सोशल ग्रुप द्वारा नगर के मुख्य बस स्टैंड पर प्याऊ का शुभारंभ भी किया गया।
जानकारी देते हुए श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, मूर्तिपूजक जैन समाज के अध्यक्ष कमलेश जैन दायजी, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष अरुण कोठारी और तेरापंथ समाज के अध्यक्ष अरविंद रुनवाल ने बताया कि शोभायात्रा नगर के मध्य पौषध भवन से निकाली गई। जो अंबे माता मंदिर, गवली मोहल्ला, बोहरा गली, पुराना पोस्ट ऑफिस, सरदार पटेल मार्ग, गांधी चौक, कुमारवाड़ा, एमजी रोड, नयापुरा हाट बाजार होती हुई वापस पोषध भवन पर पहुंचकर गुणानुवाद सभा में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा के आगे भाग में उत्साही बच्चे जैन समाज का झंडा लेकर चल रहे थे। वही युवा अहिंसापरमोधर्म और भगवान महावीर स्वामी के जयकारे और गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में महिला मंडल ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्तवन, गीत गाते चल रही थी। शोभायात्रा का विशेष आकर्षण भगवान की पालकी थी। जिसे उठाने के लिए हर कोई श्रद्धालु आतुर था। शोभायात्रा में समाजजन ड्रेस कोड में उपस्थित रहे जो आकर्षण और अनुशासन का प्रतीक बना।

शोभायात्रा के दिगंबर जैन मंदिर पहुंचने पर समाज के वरिष्ठ सदस्य कांतिलाल मेहता, विजय भीमावत, आनंद मिंडा द्वारा स्तवन प्रस्तुत किया गया। वही जैन मंदिर परिसर में प्रभावना का वितरण का लाभ मयूर तलेरा परिवार, शशिकांत बोबड़ा परिवार, कमल छाजेड़ द्वारा लिया गया। शोभायात्रा का मठवाले चौराहे पर नगर परिषद द्वारा, कुम्हारवाड़े पर चमन चौराहा ग्रुप द्वारा शीतल पेय पद्धार्थ से स्वागत किया गया। शोभायात्रा के पूर्व स्थानीय महावीर भवन पर नवकारसी का भी आयोजन किया गया जिसके लाभार्थी पारस छाजेड़ परिवार रहे।


एसडीएम और एसडीओपी ने किया संबोधित
गुणानुवाद सभा को साध्वी मुक्ति प्रभाजी, शीतलजी, पुण्यशीलाजी, अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी ने भी संबोधित करते हुए अहिंसा, संयम,के मार्ग पर चलने की बात कहीं। धर्मसभा में साध्वी प्रशम प्रभाजी और अनंतगुणाजी द्वारा स्तवन भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष बंटी डामोर, गणराज आचार्य, राजेश वसुनिया, नप उपाध्यक्ष पंकज राठौर, पार्षद राजू धानक, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्यामा ताहेड, जितेंद्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मंगलवार को होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
मूर्तिपूजक जैन समाज के उपाध्यक्ष यतीश छिपानी और अर्पित लुणावत ने बताया कि महावीर जयंती के अवसर पर सोमवार को नगर में शोभायात्रा निकाली गई। वही श्री ऋषभदेव जिनालय मंदिर पर सुबह सुचिताश्रीजी मसा आदि ठाणा 3 द्वारा मांगलिक श्रवण करवाई गई। सुबह बजे स्नात्र पूजा, भगवान की अंगरचना की गई वही मंगलवार को भी मंदिर में स्नात्र पूजा, दोपहर को महावीर पंचकल्याणक पूजन और रात में आरती और भक्ति के आयोजन होंगे।



