सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर अभियान 2.0 के अंतर्गत थांदला के सिविल अस्पताल में कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निर्देशन में दिव्यांग शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। आयोजन में 44 आवेदनों का निराकरण करते हुए 38 विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। अभियान मे कुल 26 ऑखो के सम्बधित बिमारियो का समाधान भी किया गया।
शिविर का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर और एसडीएम तरुण जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ बीएस डावर सीबीएमओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी के समन्वय से क्षेत्रीय टीम सचिव, रोजगार सहायक, मोबीलाईजर, आशा, आशा सहयोगिनी, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के दिव्यांगजनों को मोबिलाइज करते हुए लाया गया।

जिला विकलांगता बोर्ड से डॉ जीएस अवास्या, डॉ अंकित अलावा, डॉ के एल पाटीदार, डॉ एम किराड़ प्रदीप ड़ोडवाल रंगपुरा विकलांग केंद्र के समस्त विषय विशेषज्ञ चिकित्सको तथा सहायक टीम के द्वारा तत्परता से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर सिविल अस्पताल थांदला के डॉ अनिल राठौर, डॉ मनीष दुबे, डॉ रोहित मुजाल्दे, एम एल सिसोदिया,हेमेंद्र नागर तथा समस्त सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सचिव, रोजगार सहायक, सिविल अस्पताल का समस्त चिकिस्कीय व पैरामेडिकल स्टाफ व सपोर्ट स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


