सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को नगर के छात्रावास, आश्रमों में छात्रावास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थाओं में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यार्थियों ने सामाजिक जागरूकता के तहत ऐसे मार्मिक नाटक प्रस्तुत किए जिसे देखकर उपस्थित नागरिक भावुक हो गए।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक कलसिंह भाबर थे। भाबर ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वह एक सच्चे विद्यार्थी बनकर अपने शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें। भाबर ने छात्राओं से 4 वचन लिए जिनमें उन्होंने छात्राओं को अच्छी बेटी, बहन, पत्नी और सास बनने की बात कही। भाबर ने बताया कि थांदला अंचल से निकली होनहार बेटियां कई क्षेत्रों में आज देश का गौरव बढ़ा रही है।

नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति एक महान शक्ति है। छात्राओं को अपने अधिकारों के लिए आगे आना चाहिए। विद्यार्थी जीवन में छात्राओं को कई मुश्किलें आती है। इन मुश्किलों को दूर करने के लिए शासन ने छात्रावासों की सौगातें दी है। छात्राएं इन में सुरक्षित रहकर पूर्ण अध्ययन कर सकती है।
जानकारी देते हुए आश्रमों और छात्रावास अधीक्षकों ने बताया कि छात्रावास दिवस पर विद्यार्थियों ने छात्रावास परिसर में रंगोली, पेंटिंग, चित्रकला जैसे कई नवाचार किए। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। वही सामाजिक जागरूकता के चलते ‘कन्या उत्कृष्ट छात्रावास’ में नशा मुक्ति अभियान के तहत नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान उपस्थित नागरिक भावुक हो उठे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष और पार्षद समर्थ गोलू उपाध्याय, पार्षद धापू बाई वसुनिया, भूमिका सोनी, जगदीश प्रजापत, मंडल महामंत्री सुनील पणदा, मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी, सुरेश राठौड़, मीडिया प्रभारी आशुतोष राठौर, छात्रावास अधीक्षक मदन भाबर, रमेश कटारा, शमीम बानो खान, दुर्गा सिंगौड़, प्रकाश भूरिया,बबली सिंगाड, समस्त आश्रमों और छात्रावासों की पालक समिति के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

इसके अलावा नगर के कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम, कन्या उत्कृष्ट छात्रावास, बालक उत्कृष्ट छात्रावास, महाविद्यालयीन छात्रावास , कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, नवीन बालक छात्रावास आदि छात्रावासों में छात्रावास दिवस मनाया गया।


