सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 6 मार्च को भोपाल से लापता युवक की लोकेशन शनिवार देर रात थांदला के नवोदय स्कूल के समीप मिली है। युवक की तलाश में परिजनों, मित्रों के साथ स्थानीय पुलिस भी जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि 6 मार्च को भोपाल के निवासी लोकेश कारा अपने घर से रेलवे कोच फैक्ट्री ऑफिस के लिए निकले थे। जो घर वापस नहीं आए। बताया जा रहा है कि लोकेश कारा मंदसौर के समीप सीतामऊ के मूल निवासी है। परिजनों ने सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन से युवक की खोजबीन की मदद मांगी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि उक्त युवक की गुमशुदगी की सूचना संबंधित विभाग से प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम उक्त लोकेशन पर भेजी गई है। समाचार लिखे जाने तक उक्त युवक की अन्य कोई लोकेशन या जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन युवक की खोजबीन में जुटा हुआ है।


