सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला थाने पर नवागत थाना प्रभारी के रूप में राजकुमार कुंसारिया ने अपना पदभार ग्रहण किया है। कुंसारिया के पदभार ग्रहण करने के बाद थाना स्टाफ, नगर, ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया। बता दे इसके पूर्व थाना प्रभारी कैलाश चौहान का स्थानांतरण बाग हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया इसके पूर्व रायपुरिया थाने में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ थे। वही कुंसारिया झाबुआ, बालाघाट और पूर्व में थांदला में सब इंस्पेक्टर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कुंसारिया अपने कुशल व्यवहार, कार्यशैली और तकनीक के कारण विभिन्न थानों में अपने स्टाफ और उच्चाधिकारियों के पसंदीदा अधिकारियों में से रहे हैं।
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने ‘झाबुआ हिट’ से चर्चा करते हुए बताया कि उनकी प्राथमिकता उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना, अवैध गतिविधियों पर लगाम कसना, जीरो टोरलेन्स पर काम करने की रहेगी।
थाना प्रभारी कुंसारिया ने बताया कि क्षेत्र में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध, साइबरक्राइम के लिए उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर कार्य किया जाएगा।


