सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आगामी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने, परीक्षाओं का तनाव कम करने और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से थांदला खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी द्वारा विकासखंड के विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्रावासों की विभिन्न व्यवस्थाएं भी देखी गई।

जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी ने बताया कि गुरुवार को विकासखंड के बालक छात्रावास कुकड़ीपाड़ा, कन्या छात्रावास कुकड़ीपाड़ा, बालक छात्रावास खवासा, कन्या छात्रावास खवासा, कन्या छात्रावास नारेला, बालक आश्रम मकोडिया, कन्या आश्रम मकोडिया तथा उमावि कुकड़ीपाड़ा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में उक्त सभी जगह व्यवस्थाएं संतुष्टि पाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी सोलंकी द्वारा छात्रावास अधीक्षकों, स्कूल के प्राचार्य को जरूरी निर्देश भी दिए गए।



