झाबुआ हिट डेस्क
थांदला। नगर के शासकीय अस्पताल परिसर में पार्किंग में खड़ी बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित शासकीय अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है। संबंधित ने थाने में आवेदन दिया है।
थाने में आवेदन देते हुए शासकीय अस्पताल के लैब टेक्नीशियन दिनेश पिता मोहनलाल डामोर निवासी से सेमलपाड़ा ने बताया कि शनिवार को उन्होंने पुराने शासकीय अस्पताल परिसर में बाइक क्रमांक एमपी 45 एमएल 9141 खड़ी की थी। ड्यूटी समय समाप्त होने के पश्चात देखा तो बाइक पार्किंग स्थान से चोरी चली गई।


