सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बीती रात थांदला के आसपास क्षेत्र में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। नगर के समीप बनी अति प्राचीन दरगाह पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसी रात में चोरों ने नगर के समीप खजूरी के हनुमान मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

दरगाह में हुई चोरी के मामले में मुस्लिम समाज और दरगाह कमेटी द्वारा एक ज्ञापन थाना प्रभारी को दिया गया है। ज्ञापन में मुस्लिम समाज के सदस्यों ने बताया कि हजरत जबनशाह वली दरगाह पर बीती रात चोरों ने लाइट, विद्युत झालर, वायर और समीप में बने कमरे पर सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
मुस्लिम समाज ने उक्त कृत्य में शामिल असामाजिक तत्वों को शीघ्र ही गिरफ्तार करने की मांग की है।
इस संबंध में एसडीओपी रविंद्र राठी ने बताया कि मौका मुआयना किया गया है। रात्रि में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा। साथ ही उक्त कृत्य में शामिल असामाजिक तत्वों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।


