सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला से गुजरात के सूरत जाने वाली सवारी बस का फिल्मी स्टाइल में अपहरण हो गया है।
बस मालिक राजेश पांचाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला की बस क्रमांक जीजे 19 यू 4141 शनिवार की शाम को अपने निर्धारित समयानुसार थांदला से सूरत जा रही थी। बस में लगभग 35 से 40 सवारी बैठी हुई थी।
इस दौरान थांदला के समीप इटावा के पास युवक कैलाश ओर उसके साथियों द्वार बस चालक गौतम को डरा धमका कर बस से नीचे उतार दिया और सवारी सहित बस का अपहरण कर चले गए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस मालिक द्वारा उक्त घटना की जानकारी काकनवानी थाने में दर्ज की गई है। बस मालिक ने बताया की इस दौरान कैलाश ओर उसके साथियों ने बस कर्मचारियों से मोबाइल, घड़ी, पैसे भी ले लिए।


