सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व नगर में उत्साह के साथ मनाया गया। दशहरा मैदान पर 51 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। रावण दहन और रंगारंग आतिशबाजी को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों का जमावड़ा दशहरा मैदान पर लगा। हालांकि इस वर्ष लंपी वायरस के चलते ‘विजयादशमी मवेशी मेले’ को छोटे स्वरूप में ही रखा गया था। फिर भी बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ मेले में पहुंची थी। भीड़ के अनुमान के चलते पुलिस प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी।
इसके पूर्व परम्परानुसार इस वर्ष भी श्रद्धालुओं द्वारा श्री बड़े रामजी मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण सीता और हनुमान के प्रतीक स्वरूप कलाकारों को आकर्षक रथ पर सवार कर नगर में जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ दशहरा मैदान पहुंचा जहां पर भगवान राम के प्रतीक स्वरूप कलाकार ने तीर चला कर रावण दहन किया। इधर रावण दहन के पूर्व प्रशासन द्वारा आकर्षक और रंगारंग आतिशबाजी की गई थी।

जमकर की गई खरीदी
दशहरा मेले में आने वाले ग्रामीणों ने इस वर्ष जमकर खरीदी की। मेला क्षेत्र के लगभग 800 मीटर के मार्ग पर कटलरी सामान, होटल, सजावटी सामान, कपड़े, गन्ने, खिलौने आदि कई फुटकर दुकानें लगी थी। जहां ग्रामीणों ने जमकर खरीदी की। इस खरीदी से व्यापारी वर्ग में हर्ष है। वही अनुमान है कि आने वाले दीपावली पर्व श्रंखला पर भी ग्राहकी जोरों पर रहेगी।
बाइक हुई चोरी
दशहरा मेले पर आने वाली भीड़ का अनुमान पुलिस प्रशासन ने पूर्व में ही लगा लिया था। जिसके चलते आसपास के थाना क्षेत्र का बल भी मेले में बुलवा लिया था। लेकिन पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों ने मेले में मोबाइल, जेब कतरी आदि चोरी की घटना का अंजाम दिया। वही मेला स्थल से कुछ ही दूर खड़ी बाइक क्रमांक एमपी 45 एमक्यू 3765 को भी चोर ले गए। ‘झाबुआ हिट’ को जानकारी देते हुए बाइक के मालिक गिरधारी हीरा राठौर ने बताया कि उन्होंने बाइक पत्रकार संघ के कार्यालय के समीप आजाद प्रतिमा के पास खड़ी की थी। लेकिन रावण दहन देखकर आने के बाद बाइक नही मिली। इस संबंध में उन्होंने थाने में आवेदन भी दिया है।
छोड़ गए गंदगी का अंबार
रावण दहन देखने के लिए आई भीड़ दशहरा मैदान पर गंदगी का अंबार छोड़ गई है। हालांकि मेले के बाद यह गंदगी और कचरे के ढेर हर वर्ष होते है। नगर परिषद को इस गंदगी, कचरे के ढेर को हटाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ती है। उल्लेखनीय है कि नगर का दशहरा मैदान खेल प्रेमियों और सुबह-शाम टहलने वाले नागरिकों का पसंदीदा मैदान है। ऐसे में कुछ समय के लिए नागरिकों को परेशानी भी उठानी होगी।

इस संबंध में स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर का कहना है कि मेले के बाद हुई गंदगी को सफाईकर्मियों मशीनों की मदद से शीघ्र ही हटा लिया जाएगा। मेले में आने वाले दुकानदारों, नागरिकों को नगर परिषद द्वारा मेला प्रांगण में सफाई रखने के लिए समझाइश भी दी जाती है। उसके बाद भी दुकानदार और नागरिक सफाई का पूरा ध्यान नहीं रखते हैं।


