@Indore Hit
लोढ़ा कुलदेवी श्री बड माताजी की महा आरती एवम् भजन संध्या का आयोजन लोढ़ा भाईपा संघ के तत्वावधान में दिनांक 26 मार्च 2023 रविवार को किया जा रहा है ये जानकारी देते हुए लोढ़ा भाईपा संघ के संस्थापक अनिल लोढ़ा सैलाना वाला एवम् आनंद लोढ़ा ने बताया कि ये संघ का 23 वा आयोजन है । संघ द्वारा सन 2012 से लगातार दोनों नवरात्रि में कुलदेवी श्री बड माताजी की महा आरती, गरबा, भजन संध्या एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे है जिसमें इंदौर में निवासरत सभी लोढ़ा परिवार एवम् उनकी बहन बेटियां भाग लेती है । लोढ़ा कुलदेवी का मूल मंदिर राजस्थान के नागौर जिला में भड़ाना में स्थित है जहां प्रतिवर्ष दोनों नवरात्रि में मेला भी लगता है जिसमें हजारों परिजन हिस्सा लेकर मा की आराधना करते है ।
लोढ़ा भाईपा संघ द्वारा इस वर्ष का लोढ़ा गौरव अवॉर्ड प्रसिद्ध सीए श्री ललित जी लोढ़ा एवम् रेनेशा यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री स्वप्निल जी कोठारी को देने का निर्णय लिया गया है जो कि इस अवसर पर प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मेघराज जी जैन, देपालपुर विधायक विशाल पटेल, बड माता मंदिर संस्थान के महामंत्री राजकुमार लोढ़ा,पोरवाल जैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर जी पोरवाल, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष वन्यायक्या , प्रदेश कांग्रेस महासचिव रीना सेतिया रहेंगे । लोढ़ा परिवार की श्रीमती दाखा देवी हंसराज जी लोढ़ा का अमृत महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण कार्यक्रम के मुख्य लाभार्थी श्रीमती दाखादेवी स्व. हँसराज जी, मेघना सीए श्री ललित जी, विनीता राजेंद्र जी, स्मिता भूपेंद्र जी, विभा मनोज जी ,एशवी, खुशाग्र, मानस, युग्म, अनय,ईशा, रिनिशा, कृति लोढ़ा परिवार इंदौर है ।
कार्यक्रम का संचालन अपनी सुमधुर आवाज लोढ़ा परिवार की प्रखर वक्ता श्रीमती आराधना जी लोढ़ा करेंगी । कार्यक्रम सुरभि गार्डन इंदौर पर 26 मार्च शाम ठीक 5 बजे शुरू होगा संघ के संस्थापक अनिल लोढ़ा सैलाना वाला एवम् आनंद लोढ़ा ने सभी लोढ़ा परिजनों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है । उक्त जानकारी एक प्रेस नोट में लोढ़ा भाईपा संघ की आकांक्षा जैन ने दी ।


