सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर के समीप ग्राम खजूरी में स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर में मंगलवार की रात चोरों ने फिल्मी स्टाइल में धावा बोलकर दानपात्र और हनुमानजी की प्रतिमा पर स्थापित चांदी का मुकुट चोरी कर लिया। चोरों ने मंदिर के पुजारी और वयस्क बेटे को बंधक बनाकर उक्त वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी रायसिंह वसावा ने बताया कि लगभग रात 12:30 बजे चार पहिया वाहन में 7 से 8 अज्ञात लोग मंदिर में आए। उन्होंने पुजारी रायसिंह वसावा को बंधक बनाया और मंदिर की बिजली बंद कर दी। चोरी की वारदात के दौरान चोरों ने मंदिर प्रांगण में ही सोए पुजारी के वयस्क बेटे को भी कमरे में बंद कर दिया। चोर दान पात्र और चांदी का (800 ग्राम) वजनी मुकुट चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस देर रात मौके पर पहुंची थी।
इस संबंध में एसडीओपी रविन्द्र राठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।


