झाबुआ हिट @ डेस्क
झाबुआ। जिले के युवा पत्रकार, अपनी कलम के माध्यम से जिले की विभिन्न समस्याओं को प्रकाश में लाने वाले, मिलनसार और सेवाभावी जावेद खान को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जावेद खान के जिला अध्यक्ष बनने के बाद जिले के पत्रकारों में हर्ष की लहर है।
आप को बता दे कि सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब पत्रकारों का एक सशक्त संगठन है। विगत दिनों भोपाल में हुए एक कार्यक्रम में जिले के युवा पत्रकार जावेद खान को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब का जिला अध्यक्ष बनाया गया और नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक अरविंद शर्मा, विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रतापसिंह, मानव अधिकार आयोग के सदस्य डॉ. मुकेश नायक, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस मीडिया प्रमुख आशीष उषा अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी भगवानदास सबनानी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान जावेद खान को जिला अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

अपनी नियुक्ति के बाद पत्रकार जावेद खान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता, पत्रकारों को एकजुट कर, जिले में संगठन को मजबूत बनाना, आदिवासी अंचल में विभिन्न समस्याओं को उजागर करना और प्रशासनिक लापरवाही को सामने लाना रहेगी।


