सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। शासन द्वारा संचालित ‘संपूर्णता अभियान’ के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए थांदला और काकनवानी स्वास्थ्य विभाग के 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया और कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्मानित किया गया।

जानकारी देते हुए काकनवानी सेक्टर प्रभारी पर्यवेक्षक प्रवीण धमनियां ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा केवल सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी है। आशा कार्यकर्ता, सहयोगिनी ANM, CHO एवं अन्य फील्ड स्टाफ के समन्वित प्रयासों से ही यह सफलता प्राप्त हुई है। यह पुरस्कार हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।
इन 10 अधिकारीयों और कर्मचारियों में डॉ. बी. एस. डावर,जॉन खराड़ी,कालूसिंह परमार,डॉ. सोबान बबेरिया,प्रवीण धमानिया,महिमा मैडा, जीवनलालजी सोनी, रोशनी ओहारी,लाली बामनिया,कानूड़ी मुनिया शामिल हैं।

सम्मान समारोह के अवसर पर महिला एवं बाल विकास कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया,कलेक्टर नेहा मीना, जिला पंचायत मुख्य कारण कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस बघेल और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


