सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। हरियाली अमावस्या के अवसर पर ग्राम बालवासा में नवांकुर सखी अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा कलश यात्रा निकाल कर नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बालिकाएं शामिल हुई। जो पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाते हुए चल रही थी।

कलश यात्रा के समापन अवसर पर विकासखंड समन्वयक वर्षा डोडियार द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया और ग्रामीणों को विभिन्न प्रजाति के 100 पौधे वितरित किए गए।
मेंटर्स राकेश चरपोटा द्वारा भीली भाषा में नवांकुर सखी योजना के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौला पारगी, शांतिलाल डामोर, वसंत धीरका, रमेश पारगी, मनसू हुमा और विद्यार्थी उपस्थित रहे।


