सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 8 लेन एक्सप्रेसवे तस्करों के लिए पहली पसंद सुविधापूर्ण मार्ग बनता जा रहा है। जितना सुविधापूर्ण तस्करों के लिए यह मार्ग बनता जा रहा है, उतनी ही पुलिस प्रशासन अब इस पर मुस्तैदी से तैनात हो रही है। शुक्रवार को थांदला पुलिस ने इसी मुस्तैदी के साथ 63.86 किलोग्राम डोडा चूरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस डोडा चूरा का बाजार मूल्य 63 हजार रुपए है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की 8 लाइन एक्सप्रेसवे से संदिग्ध वहां गुजर रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी नीरज नामदेव और थाना प्रभारी अशोक सिंह कणेश मय दल बल के मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख संदिग्ध वाहन चालक 8 लाइन पर वाहन चलाते हुए बौखला गया और वहान को चलता छोड़कर गाड़ी से कूद गया। इस दौरान वहान का आगे का भाग काफी क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने वाहन को चेक किया तो वहान से 63.86 किलोग्राम डोडा चूरा मिला है। जिसकी बाजार कीमत 63 हजार रुपए है। वहीं गाड़ी की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीकृत किया है। आपको बता दे की कुछ दिनों पूर्व 8 लाइन एक्सप्रेसवे के प्रतिबंधित क्षेत्र में से भी बड़ी मात्रा में डोडा चूरा की एक संदिग्ध गाड़ी पुलिस ने पकड़ी थी। जानकारी देते हुए एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि 8 लाइन एक्सप्रेसवे भले ही तस्करों के लिए पसंदीदा मार्ग बना है। लेकिन पुलिस इस मार्ग पर अतिरिक्त सावधानी बरत रही है।


