सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। खवासा क्षेत्र में शनिवार की शाम दो सगी बहनों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार सूर्या पिता मथियास उम्र 9 वर्ष और रवीना पिता मथियास उम्र 5 वर्ष अपने घर के समीप बने कुएं के आसपास खेल रही थी। खेलते खेलते दोनों बहने कुएं में गिर गई। घटना की सूचना राहगीर हुरजी सिंगाड़ द्वारा उनके पिता मथियास को दी गई। जिसके बाद देर शाम को उनके शवों को थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर रविवार को पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।


