सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बुधवार को थांदला पुलिस ने नकली ताड़ी बनाकर बेचने वाले 2 युवाओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर एक बाइक भी जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटलावद रोड नाहरपुरा खेजड़ा हनुमान मंदिर के पास भारेसिंह पिता भूरा वाखला और रणवीर पिता काशीराम से 14 हजार रुपए कीमत की ताड़ी और एमपी 45 एमएच 7107 को जब्त किया है।
कार्य में अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) रविन्द्रसिह राठी व थाना प्रभारी कैलाश चौहान के नेतृत्व में उनि हीरालाल मालीवाड, कार्य. प्रआर 103 महेन्द्र नायक, कार्य प्रआर 417 मनोहर, आर.442 राहुल जमरा ,आर.133 नाहरसिंग व आर.396 छगन सोलंकी, आरक्षक 558 अखिलेश आस्के, चालक आरक्षक मुकेश की मुख्य भुमिका रही।


