सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में रिश्वत मांगना एक रोजगार सहायक को भारी पड़ गया। रोजगार सहायक लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया और प्रकरण दर्ज हो गया।
प्राप्त जानकारी के मामला राणापुर क्षेत्र की डिग्गी पंचायत का है। अनुसार पीड़ित कमलसिंह निगवाल ने बताया कि रोजगार सहायक दिनेश कुमार पचाहा उसके बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र को बनाने के एवज में 1600 रुपए की रिश्वत मांग की। जिसकी जानकारी पीड़ित द्वारा लोकायुक्त को दी गई।

रंगे हाथों पकड़ा
तय कार्यक्रम के अनुसार पीड़ित द्वारा 1250 रुपए की रिश्वत रोजगार सहायक दिनेश कुमार पचाहा के हाथ में दी गई। उस समय लोकायुक्त की टीम आ धमकी और रोजगार सहायक को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया।
आपको बता दें की रोजगार सहायक द्वारा रिश्वत लेने का जिले में यह पहला मामला नहीं है। अब तक ऐसे अन्य मामले भी सामने आए हैं जिनमें रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए हैं। मामले में कार्रवाई में पूर्ण जांच की जाए तो और भी नाम सामने आने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।
छोटे कामों के लिए भी होना पड़ता है परेशान
आपको बता दे की जिले में आधार कार्ड अपडेट करवाना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना, स्थाई निवासी, मूल निवासी, खाता खसरा नकल निकलवाने, अन्य पंचायती कामकाजों के लिए नागरिकों को कई कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। जल्द कागज कार्रवाई करने के एवरेज में कुछ मामलों में संबंधित द्वारा रिश्वत की मांग भी की जाती हैं।
हालांकि प्रशासन इस पर लगाम लगाने के प्रयास कर रहा है। हाल ही में कलेक्टर द्वारा जिले के आधार कार्ड सेंटर पर कैमरे लगाने की बात भी कही गई थी। कुछ सेंटरों पर कैमरे लगे हैं वहीं कुछ सेंटर्स पर कैमरे बंद भी हो गए हैं। इस क्षेत्र में प्रशासन को और सख्ती करने की आवश्यकता है।


