सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
जिले में सूदखोरी और सुदखोरी के बाद पीड़ितों के आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला में झाबुआ के मोहनकोट के व्यापारी विशाल भंडारी से प्रताड़ित होकर एक आदिवासी युवक ने आत्महत्या कर ली। मात्र 4 हजार के लेन-देन में आदिवासी युवक ने कथित रूप फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
मामले को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि मोहनकोट के व्यापारी विशाल भंडारी द्वारा रंगपुरा के आदिवासी युवक राहुल मेड़ा को लगातार परेशान किया जा रहा था। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद भी हुआ था। घटना के दिन भी आदिवासी युवक राहुल के घर पर विशाल भंडारी एक अन्य साथी के साथ विवाद करने पहुंचा था। मामले से प्रताड़ित होकर आदिवासी युवक ने अपने घर पर फांसी लगा ली।
इधर परिजनों द्वारा राहुल को घायल अवस्था में पेटलावद के शासकीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से युवक राहुल को झाबुआ रेफर किया गया। लेकिन राहुल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने प्रारंभिक रूप से आरोपी व्यापारी विशाल भंडारी को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।


