सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। रक्षाबंधन का पर्व आने को है। ऐसे में विद्यार्थियों में संस्कृति और धार्मिक पर्व का महत्व बना रहे इसी उद्देश्य के साथ अणु पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों और विद्यार्थियों द्वारा रक्षाबंधन का पर्व थांदला थाने में पहुंचकर मनाया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा एसडीओपी, थाना प्रभारी को रक्षा सूत्र बांधे गए। और सुरक्षा का वचन लिया गया।

प्रबंधन समिति के प्रदीप गादिया प्राचार्य संध्या नायर ने बताया कि गुरुवार को विद्यार्थियों द्वारा थांदला थाने पहुंचकर एसडीओपी नीरज नामदेव थाना प्रभारी अशोक कनेश, और अन्य स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधे गए। रक्षा सूत्र बांधते हुए विद्यार्थियों ने पुलिस विभाग से सुरक्षा का वचन भी लिया।
वहीं एसडीओपी और थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को थाना भ्रमण करवाया गया। इस दौरान पुलिस के स्टार रैंकिंग, जिले सहित थाने के प्रमुख अधिकारियों के नाम, उनके काम, लेखा विभाग, मालखाना, लॉकअप का रूम, पुलिस द्वारा प्रयुक्त हथियारों से अवगत करवाया गया। पुलिस द्वारा विद्यार्थियों से अपील की गई की नाबालिग विद्यार्थी वाहन नहीं चलाएं। यदि कोई बालिग विद्यार्थी है। तो वह हेलमेट पहनकर ट्रैफिक नियमों का पालन कर वाहन का उपयोग करें। अपराधों से बचें। किसी भी आपात की स्थिति में विद्यार्थी सीधे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर कक्षा 9वी और कक्षा 10वीं की छात्राएं, शिक्षक हिना उपाध्याय, वंदना शर्मा, नेहा भट्ट, जिग्नेश आदि उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधक द्वारा पुलिस अधिकारियों को स्कूल में आने और जागरूकता संबंधी कार्यशाला आयोजित करने हेतु निमंत्रण भी दिया गया।


