सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। एसजीएफआई द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बास्केटबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता में थांदला की फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। खिलाड़ियों का संभाग स्तर के लिए हुआ चयन।

शाला के विद्यार्थियों द्वारा जिला स्तरीय अंडर – 19 बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में 28 पॉइंट हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर -19,17,14 वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए 11 और फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए 3 बालिकाओं का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ। वहीं बालक वर्ग में संभाग स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए कुल 27 खिलाड़ियों का चयन हुआ।
शाला के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय के नाम को जिलेभर में गौरवान्वित किया है ।विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक और स्कूल स्टाफ द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।


