सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गुरुवार को नवीन कार्यकारिणी घोषणा की गई।
घोषणा के पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी के बैठक भी रखी गई जिसमें परिषद के विस्तार पर चर्चा की गई । नए सदस्य को जोड़ने की रणनीति तैयार की गई ,साथ ही निर्णय लिया गया की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों की समस्याओं से जिम्मेदारों को अवगत करवाया जाएगा । बैठक में नवीन करणी की घोषणा करते हुए विभाग संयोजक दर्शन कहार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद देश का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो की राष्ट्र के पुनर्निर्माण के ध्येय को लेकर समाज के बीच में कार्य करता है साथ ही बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा अनेक गतिविधि व आयाम चलाए जाते हैं जीसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी रुचि अनुसार विद्यार्थी परिषद से जुड़ सकता है साथी नवीन दायित्वान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा आपके कार्य भिन्न-भिन्न हो सकते हैं किंतु आपका उद्देश्य एक ही रहता है देश हित में कार्य करना।
भाग संयोजक विकास भूरिया द्वारा पूर्व कार्यकारणी को भंग कर नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष अध्यापक करण सिंह सिंगाड़, मंत्री कपीश मेड़ा,उपाध्यक्ष प्रफूल धमानिया,सह मंत्री विजय पाटीदार, तुषार वाघेला, प्रियांश अड़, विद्यालय प्रमुख सार्थक नलवाया, महाविद्यालय प्रमुख रवि डामोर, एसएफडी प्रमुख सेम भूरिया, एसएफएस प्रमुख बलवान डामोर नितिन कटरा कलमान प्रभु पुष्पराज राठौर खेलो भारत प्रमुख जिगर प्रांजल आदि नए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया।

नवीन दायित्व कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि अपने कर्तव्य का निर्वहन निस्वार्थ भाव से करेंगे व विद्यार्थी परिषद का कार्य हर परिसर तक पहुंचाएंगे व छात्र शक्ति की आवाज बुलंद करने का कार्य करेंगे।
नगर मंत्री कपीश मेड़ा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन डामर, विभाग संयोजक दर्शन कहार, पूर्व विभाग संयोजक प्रताप कटारा ,भाग संयोजक विकास भूरिया, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय भाबोर, कॉलेज अध्यक्ष विजय भाबौर ,सुनील डामोर, प्रफुल्ल धमानिया, जिगर प्रांजल , सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित है।


