सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अणु पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध खेल प्रशिक्षक पंकज व्यास उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि व्यास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की खेलों से विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन और संघर्ष की भावना विकसित होती है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में अंचल का नाम रोशन करने और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दी।

संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया और प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा संस्था इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और विद्यालय की यह जिम्मेदारी हैं की वह छात्रों के हुनर और खेल प्रतिभा को भी सही दिशा प्रदान करे।
खेलों में भाग लेने से न केवल शारीरिक मजबूती मिलती है, अपितु मानसिक विकास भी होता है जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं ।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेल शामिल रहे। विद्यार्थियों ने काफी उत्साह से खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।


