सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला के समीप गांव कोटडा में बुधवार की रात बाइक चोरी की घटना हो गई। बाइक मालिक द्वारा अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठकर बहार देखा तो बाइक चोरी हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेरसिंह पिता थावरा निनामा उम्र 35 वर्ष निवासी कोटडा ने बताया कि उनकी बाइक क्रमांक एमपी 45 ज़ेडडी 6797 बुधवार की रात को घर के बाहर खड़ी की थी। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बाइक चुरा ली गई है। जिसकी सूचना उनके द्वारा थांदला थाने में दी गई है।


