सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। रविवार के दिन भ्रमण और चेकिंग के दौरान बाइक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने आरोपियों से गुजरात से चुराई गई दो बाइक जब तक की है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया ने बताया कि उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में वर्तमान समय में सौहार्द एवं शांति कायम रहे इस हेतु पुलिस बलवा, ड्रिल और मय फोर्स के अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर रही है। इस दौरान रविवार को बेडावा बस स्टैंड के पास एक बाइक चालक बिना नंबर की बाइक लेकर थांदला तरफ आते देखा गया। बाइक चालक को रोक कर बाइक नंबर के बारे में पूछा गया तो, बाइक चालक घबराकर भगाने का प्रयास करने लगा। जिसे फोर्स की मदद से पकड़ लिया गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी वीनेश पिता रगु वसुनिया उम्र 24 वर्ष ने बताया कि लगभग 1 वर्ष पूर्व सूरत में मजदूरी के दौरान उसने बाइक चुराई थी। वहीं एक और चोरी की बाइक उसके घर पर रखी है।
आरोपी वीनेश लंबे समय से चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में था। आरोपी से दोनों बाइक जब्त तक कर ली गई है। बाइक गुजरात के बड़ौदा जिले से चुराई गई थी। जिस संबंध में संबंधित थाने को सूचना दी गई है। उक्त कार्य में थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया, सूबेदार धर्मेंद्र पटेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रुपेश गरवाल, राजेंद्र चौहान, वीरेंद्र सिंह गामड़, रेव सिंह चौहान, आरक्षक राहुल जमरा, संतोष, अनिल परमार, भगवती पाटीदार, नाहरसिंह बघेल, रामसिंह जमरा, चालक कुंवरसिंह का योगदान रहा।


