सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध जिले में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत दो अधिकारियों और 4 पुलिसकर्मियों ने मिलकर घेराबंदी की। और अवैध शराब से भरे एक आयसर ट्रक को तो पकड़ा। लेकिन ट्रक चालक मौके का फायदा उठा गया। और फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेघनगर थाना और रम्भापुर चौकी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक आयसर में अवैध शराब ले जाई जा रही है। पुलिस ने घेराबंदी कर आयसर को पकड़ा लेकिन ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। बताया जा रहा है कि ट्रक में 4 हजार 380 बल्क लीटर बीयर जप्त की गई है। जिसकी कीमत 9 लाख 12 हजार 500 रुपए है।
नागरिकों को उम्मीद है कि अपने अभियान के तहत पुलिस शीघ्र ही ट्रक चालक को पकड़ कर। उसके आका तक भी जल्द ही पहुंच जाएगी।



