सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल कर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी में गए सामान और नकद भी बरामद किए हैं।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि 28 जून को फरियादी अरविंद जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनके घर के टेबल से 20 हजार नकदी चोरी हो गए हैं। वहीं 29 जून को फरियादी रवि भगोरा ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि उनके घर से 30 किलो वजनी लोहे की जाली चोरी चली गई है। मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त अपराध के आरोपी योगेश संतोदिया और दीपक राठौड़ निवासी थांदला दशहरा मैदान पर खड़े हैं। दबिश देकर मौके से उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी योगेश से ₹2000 नगद और आरोपी दीपक राठौर से 1500 रुपए और लोहे की जाली जप्त की गई।
उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) थांदला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कैलाश चौहान के नेतृत्व में सउनि महावीरसिंह विश्वकर्मा, प्रआर 205 राजेन्द्र चौहान ,कार्य प्रआर 260 रूपेश गरवाल, आर.618 अनिल व आर.442 राहुल जमरा की मुख्य भूमिका रही।


