सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला नगर परिषद के फायर ब्रिगेड के चालक ने सोमवार की रात थांदला मेघनगर रेलवे ट्रैक के बीच ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार थांदला नगर परिषद फायर ब्रिगेड के चालक मनीष हीरालाल माली निवासी खजुरी ने सोमवार की रात लगभग 12:30 बजे थांदला मेघनगर रेलवे ट्रैक पुलिस चौकी के सामने यात्री ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मनीष के परिजन उसकी तलाश शाम से ही कर रहे थे। राहगीरों ने बताया कि मनीष की बाइक रेलवे ट्रैक के पास रखी है। खोजबीन करने पर मनीष के कपड़ों, मोबाइल और बाइक से उसकी शिनाख्त की गई है। फिलहाल मनीष का शव थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं पुलिस ने में पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में अभी पुलिस का पक्ष आना बाकी है।बता दे कि मनीष हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति था। मनीष की निधन की खबर सुनते ही नगर में शोक का माहौल छा गया।