सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित खवासा द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान नारेला के विक्रेता पर शासकीय खाद्यान्न में गबन करने के आरोप के चलते एफआईआर दर्ज की गई है।
विक्रेता ओमप्रकाश परमार पर गेहूं, चावल और नमक में गबन करने का आरोप लगा है।
एफआईआर दर्ज करवाते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुरेश तोमर ने बताया कि नारेला शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता ओमप्रकाश परमार द्वारा गेहूं 258.60 क्विंटल, चावल 142.36 क्विंटल, और नमक 5.99 क्विंटल गबन किया गया है। साथ ही इस संबंध में संबंधित विक्रेता परमार द्वारा प्रस्तुत जवाब समाधानकारक और तथ्यपरक नहीं पाया गया।
जिसके बाद नियमानुसार एसडीएम तरुण जैन के निर्देशानुसार पुलिस थाना थांदला में गुरुवार को विक्रेता ओमप्रकाश परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी परमार द्वारा 21 जनवरी 2021 को शासकीय उचित मूल्य की दुकान का चार्ज नाहरसिंह मेड़ा को दिया गया था। जिसमें संलग्न चार्ज सूची और पीओएस मशीन के स्टॉक अनुसार खाद्यान्न नहीं दिया गया था।


