सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला से 22 किमी दूर ग्राम थेथम में अवैध संबंध और आर्थिक लेनदेन की शंका के चलते एक दम्पप्ति द्वारा 37 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मामला शनिवार की रात का है। शनिवार की दोपहर मामले में प्रकरण दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए मृतक की पत्नी बाली भूरिया ने बताया कि आरोपी दीतमल रावत और उसकी पत्नी पांगली रावत दोनों निवासी थेथम एक छोटे बच्चे को लेकर नान्तु भूरिया निवासी आमली के घर शनिवार की रात 2 बजे पहुंचे। रावत दम्पप्ति ने रात में ही नान्तु पर दबाव बनाया कि नान्तु उन्हें अपने वाहन से दंपत्ति के गांव थेथम छोड़ दे।
सुबह 8 बजे तक तो नान्तु के घर नहीं लौटने से नान्तु की पत्नी बाली ने खोजबीन की। जिसमें पता चला कि नान्तु का शव, आरोपी दीतमल रावत और पांगली रावत के घर पर खून से लथपथ पड़ा है। ग्रामवासियों द्वारा काकनवानी थाने में घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद शनिवार को मृतक नान्तु के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इस संबंध में एसडीओपी रविंद्र राठी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामले में अलग-अलग पहलुओं के आने की संभावनाएं हैं। फिलहाल आरोपी दीतमल रावत और उसकी पत्नी पांगली रावत फरार है। जिन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।


