सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल (शुक्रवार 23 मई) को झाबुआ दौरे पर रहेंगे। वह भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के पुत्र की शादी समारोह में शामिल होने के लिए राणापुर के ग्राम दोतड़ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अधिकृत कार्यक्रम आ चुका है।

जिसके अनुसार शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे वह उज्जैन से हेलीकॉप्टर के माध्यम से झाबुआ के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11:10 बजे वे गोपालपुरा हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। 11:15 बजे मुख्यमंत्री गोपालपुरा से सड़क मार्ग होते हुए कार के माध्यम से 11:45 बजे पर ग्राम दोतड़ पहुंचेंगे। जहां वह भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 12:15 पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोतड़ से सड़क मार्ग से गोपालपुरा पहुंचेंगे। दोपहर 12:50 बजे वे झाबुआ से हेलीकॉप्टर के माध्यम से इंदौर के लिए रवाना होंगे।


