सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान सफल और शांतिपूर्ण हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर रहा है। इसी के तहत शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को थांदला विधानसभा के गांव नौगांवा, चैनपुरा हत्यादेली में पेरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजकुमार कुंसारिया और चौकी प्रभारी वीरेंद्र चौहान ने बताया कि एसपी अगम जैन और एसडीओपी रविंद्र राठी के निर्देश पर शुक्रवार को गांव नोगांवा, चैनपुरा, हत्यादेली में पुलिस प्रशासन और पेरामिलिट्री फोर्स की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। अंचल में मतदान शांतिपूर्ण हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरे प्रयास कर रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ पर भी नजर बनाए हुए हैं। आगामी दिनों में अन्य क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकालने की योजना है।


