सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मोटरयान अधिनियम की धारा 128 और 129 का सख्ती से पालन करने हेतु सोमवार को एसपी अगम जैन के निर्देशानुसार थांदला थाना प्रांगण में समझाइश हेतु विभिन्न गांव के सरपंच, तड़वी और पटेल की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में एसडीओपी रविन्द्र राठी, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान और अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं। वही कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन नहीं चलाए। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वाहन दुर्घटना में कई बार पाया जाता है, कि वाहन चालक नशे में रहते है। ऐसी स्थिति में ‘जान’ और ‘माल’ दोनों का ही नुकसान होता है। पुलिस अधिकारियों ने जीवन की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह बहुत अनमोल है। हमें इसे ऐसे ही व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। किसी की एक छोटी चूक उसकी स्वयं की या अन्य किसी वाहन चालक की जान ले सकती है।

पुलिस प्रशासन ने गांव के सरपंच, तड़वी, पटेल से आग्रह किया कि वह अपने-अपने गांवों में पहुंचकर वाहन चालकों को उक्त नियमों का पालन करने की समझाइश दे।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित सरपंच, पटेल और तड़वी को उक्त नियमों का पालन करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई।


